हम्फ्रीज से शादी जीवन का एक सबक : कारदाशियां
अभिनेत्री किम कारदाशियां वेस्ट के मुताबिक हम्फ्रीज से शादी करना उनके जीवन के लिए ‘एक सबक’ था।
फीमेलफर्स्ट की खबर के अनुसार कारदाशियां (34) ने अगस्त 2011 में दूसरी बार शादी रचाई थी, लेकिन यह शादी 72 दिन से ज्यादा नहीं चल सकी। इसके बाद ये एक दूसरे से अलग हो गये। अभिनेत्री ने कहा, ‘यह उनकी जिंदगी के उन सबकों में से एक है जिससे उन्होंने सीखा है। और.. यह ठीक भी है।’
अपने परिवार के साथ मिलकर वर्ष 2007 से एक रीयलिटी शो में अभिनय कर रही अभिनेत्री का कहना है कि साथ काम करने के बावजूद वे एक दूसरे से नहीं उबते। अभिनेत्री फिलहाल कान्ये वेस्ट के साथ अपना शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही हैं।