LIVE: रोहित आउट, लोकेश ने जमाई पहली फिफ्टी
सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन भारत के लिए बेहद अहम है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 572 रन बनाए हैं और टीम इंडिया को फॉलोआन से बचना है तो आज दिनभर बल्लेबाजी करनी होगी।
लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें।
समाचार लिखे जाने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ओपनर लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस बीच साहसिक बल्लेबाजी कर रहे लोकेश ने अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही पहली फिफ्टी जमा दी है। इससे पहले रोहित शर्मा 53 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 572 रन बनाकर घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलियाई की ओर से कप्तान स्टीवन स्मिथ (117) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।