सिर्फ एक गैस कनेक्शन पर मिलेगी सब्सिडी, अब क&
एक ही रसोई में आप दो या तीन कंपनियों की गैस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके एक से ज्यादा गैस कनेक्शनों की सब्सिडी बंद हो सकती है। तेल कंपनियों में इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। गैस कनेक्शन और बैंक खाता से आधार नंबर जुड़ने के बाद ग्राहकों की पहचान के लिए एनआईसी सर्वर का इस्तेमाल कंपनियां कर सकती हैं।
दावा किया जा रहा है कि आधार से जुड़ने के बाद मल्टीपल गैस कनेक्शनों की जांच आसान हो जाएगी। साथ ही इससे कई कनेक्शनों के जरिए 24 से 36 सिलेंडरों पर सब्सिडी का फायदा उठा रहे लोगों की सब्सिडी रोककर केंद्र सरकार करोड़ों रुपये की बचत कर सकेगी।
करीब ढाई साल पहले सभी तेल कंपनियों ने मल्टीपल कनेक्शनों की घर-घर जांच शुरू किया था। इसमें आईओसी के 10 हजार कनेक्शन ऐसे पाए गए थे जो मल्टीपल श्रेणी में पाए गए। परंतु, सॉफ्टवेयर का अभाव में उन कनेक्शनों की जांच नहीं हो सकी जो अलग-अलग कंपनियों के थे। अभियान असफल हो गया।